Breaking News

भाजपा नेता ने पत्रकार को धमकाया किया हमला,बोले खबरें चलाना बंद कर दो

मीडिया            Jul 23, 2015


मल्हार मीडिया देश—प्रदेश में पत्रकारों पर हमलों की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बंसल न्यूज के रिपोर्टर अरविंद शर्मा को ने खबरें न चलाने की हिदायत देते हुये धमकाया। अरविंद शर्मा से अनुसार दोपहर में स्थानीय शिल्पी प्लाजा के पास कुछ लोगों के साथ खडे थे कि तभी बीजेपी के जिला पूर्व उपाध्यक्ष राजगोपाल चारी मिश्र अपने साथी गुड्डू उपाध्याय और एक अन्य के साथ आकर गाली—गलौज की और बोले कि सोशल मीडिया में उनका खिलाफ खबर लिख रहें हों बंद कर दो नहीं तो हत्या कर दूंगा। जब राजगोपालाचार अरविंद को धमका रहे थे अरविंद के अनुसार उन्होंने शराब पी हुई थी। अरविंद द्वारा विरोध करने के बाद भाजपा नेता और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। लोग बीच—बचाव करने आये तो पास में पडा एक बडा पत्थर उठाकर पीछे से वार ​किया,जिससे अरविंद को पीठ में चोट आई है। उधर पुलिस ने मामूली धारा में केस दर्ज कर पत्रकार के खिलाफ भी काउंटर केश दर्ज कर लिया वही राजनैतिक दबाब के कारण अस्पताल में भर्ती भी नहीं किया गया एमएलसी में भी लीपापोती की गई हैं । राजगोपाल चारी मिश्रा आदतन अपराधी हैं कई थानों में मामले दर्ज हैं डाक्टर , इन पर पुलिस को भी मारने के भी आरोप हैं। इनके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। पत्रकार अरविंद शर्मा ने जैसा मल्हार मीडिया को बताया


इस खबर को शेयर करें


Comments