Breaking News

मल्हार मीडिया अद्भुत प्रतिभा अवार्ड एवं स्मारिका विमोचन समारोह आज

मीडिया            Jan 15, 2016


मल्हार मीडिया आॅनलाईन न्यूज नेटवर्क मल्हार मीडिया आयोजित करने जा रहा है मल्हार मीडिया अद्भुत प्रतिभा अवार्ड एवं स्मारिका विमोचन समारोह। आज 17 जनवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में दृष्टिबाधित सुश्री मोनिका झा,सुश्री अंकिता सोनी एवं स्टडी बुक रिकार्डर श्रीमती अनिता शर्मा को सम्मानित किया जायेगा एवं स्मारिका वेब मीडिया:संभावनायें—चुनौतियां का विमोचन किया जायेगा। मुख्य अतिथी होंगे वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजाशंकर,विशेष मुख्य अतिथी होंगे वरिष्ठ पत्रकार डॉ.प्रकाश हिंदुस्तानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे डॉ.पुष्पेंद्र पाल सिंह कर्तव्यस्थ अधिकारी माध्यम, विशेष अतिथी होंगे श्री अवधेश बजाज संस्थापक संपादक बिच्छू डॉटकाम,श्री दानिश कुरैशी स्टेशन हैड बिग एफएम 92.7, वरिष्ठ पत्रकार श्री जयशंकर गुप्त कार्यकारी संपादक देशबंधु नई दिल्ली,श्री कुमार सौवीर वरिष्ठ पत्रकार लखनउ उत्तरप्रदेश होंगे। कार्यक्रम स्थल स्थान माधवराव सप्रे स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान,पत्रकार कालोनी भोपाल होगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments