Breaking News

लातकांड में सफाई देने भोपाल पहुंची मेहदेले मीडिया से बोलीं,सब गलत छापते दिखाते हो अब जैसा बोलूंगी वैसा छापो

मीडिया            Nov 07, 2015


मल्हार मीडिया मुख्यमंत्री को भोपाल में सफाई देने पहुंची मंत्री कुसुम महदेले ने अब मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने यह तक कह दिया कि आप लोग सब गलत छापते और दिखाते हो। अब मैं जैसा बोलूंगी वो ही छापो। मंत्री महदेले ने 1 नवंबर को प्रदेश के स्थापना दिवस पर दो रुपया मांग रहे बच्चे को लात मार दी थी। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद से ही महदेले किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं गई थी। मुख्यमंत्री ने भी उनसे घटना पर जवाब मांगा था, उन्होंने सफाई देने आने पर बीमारी का हवाला दिया था। इस बीच वे भाजपा विधायक दल की बैठक और विधानसभा के एक दिनी अनुपूरक बजट सत्र में भी नहीं पहुंची थी। इस पर उठते सवालों के बीच शनिवार को वे भोपाल पहुंच गई। भोपाल स्थित बंगले पर मीडिया के सामने आते ही भड़क गईं, उन्होंने सीधे मीडिया को ही सारे घटनाक्रम का दोषी बताया। यह तक कह दिया कि सब झूठे हैं। सारे कैमरे सामने से हटाओ। मैं जो बोलूं, वो ही दिखाओगे तो ही ठीक रहेगा। ज्ञातव्य है कि इस मामले में सफाई देने महदेले भोपाल पहुंच गई हैं, लेकिन उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो सकी है। सीए रतलाम उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंच गए हैं। वे देर शाम को भोपाल पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद ही मंत्री को सफाई का मौका मिलेगा। विधानसभा में गुरूवार को मुख्यमंत्री से मीडिया का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था। उन्होंने सीएम को बताया था कि पन्ना में पदस्थ एक निजी चैनल के रिपोर्टर को नौकरी से हटाने के लिए चैनल हेड को फोन किया था। इस दौरान महदेले ने फोन पर धमकाया भी था कि उसे नौकरी से हटा दो, वरना ठीक नहीं होगा। सीएम ने इस पर बात करने का कहा था। इस मामले से जुड़े सारे अपडेट्स के लिये नीचे की लिंक्स पर क्लिक करें मंत्री ने ठुकराई बच्चे की फरियाद,लात मारकर चलती बनीं (VIDEO) मेहदेले की सफाई: वह 20 वर्ष का लड़का था, शराब पिये हुये था (वीडियो आज फिर देखें) मेहदेले की मुसीबत बढ़ी,विपक्षी मैदान में, सीएम ने किया तलब, पार्टी ने भी लिया संज्ञान मेहदेले मामले में बच्चे को क्वार्टर देकर बयान दिलाने वाले स्ट्रिंगर को आज तक ने किया टर्मिनेट मु्फ्त में बदनाम नहीं है मीडिया! ये चेहरा भी देखिये जरा(VIDEO)


इस खबर को शेयर करें


Comments