Breaking News

वाटर ट्रेन पर फोटोशूट कर रहे फोटो जर्नलिस्ट की करंट लगने से मौत

मीडिया            May 09, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। उत्तरप्रदेश के झांसी में इंडियन एक्सप्रेस के फोटोग्राफर की कवरेज करते समय रेलवे यार्ड में मृत्यु हो गयी है। फोटो जर्नलिस्ट का नाम रवि कनोजिया है। वे आज पानी एक्सप्रेस और सूखे की कवरेज के लिये झाँसी आये थे। बताया जा रहा है कि कवरेज के दौरान असावधानी के कारण वे करन्ट की चपेट में आ गए। झाँसी में इन्डियन एक्सप्रेस के फोटो पत्रकार रवि कन्नौजिया की करन्ट लगने से मौत की खबर से मीडियाकर्मी स्तब्ध हैं। वाटर एक्सप्रेस ट्रेन की बैगन में चढ़कर पानी की फोटो खींचते समय हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से हुयी है यह घटना। घटना रेलवे यार्ड की है। रेलवे प्रशासन मौके पर है और ज़रूरी कार्रवाईयों को अंजाम दे रहा है। लखनऊ से पता चला है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फोटो जर्नलिस्ट के परिजनों को 20 लाख रुपए की मदद देने का एलान किया है। वाटर ट्रेन ने ली पत्रकार की जान, झाँसी में वाटर ट्रेन पर चढ़कर फोटो शूट कर रहे इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार की करंट की चपेट में आकर मौत। दिल्ली से फोटो शूट करने आये थे फोटो जर्नालिस्ट रवि।


इस खबर को शेयर करें


Comments