Breaking News

विजय माल्या ने दिलाया याद, मीडिया बॉसेस मेरे अहसान न भूलें

मीडिया            Mar 11, 2016


मल्हार मीडिया ब्यूरो। आ रही खबरों पर यकीन करें तो देश छोड़कर भाग गए बताए जा रहे उद्योगपति विजय माल्या ने मीडिया और राजनेताओं पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि “मैं एक अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायी हूँ। मैं भारत में और बाहर अक्सर यात्राएँ करता हूँ। मैं भारत से भाग नहीं गया और न मैं भगोड़ा हूँ।“ उन्होंने कहा कि मीडिया में उन्हें जबरन फ्रेम किया जा रहा है। विजय माल्या ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा- “मीडिया बॉसेस को मेरे द्वारा किए गए एहसान, बरसों की गई सहायता और प्रदान किए गए आवास नहीं भूलने चाहिए। यह टीआरपी के लिए नहीं कह रहा है, इनके दस्तावेज़ उपलब्ध हैं।“ विजय माल्या ने ट्वीट करके कहा, ‘मैं एक सांसद हूं और मुझे कानून पर भरोसा है. हमारी कानून व्यवस्था मजबूत है और मैं उसका सम्मान करता हूं.’ वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह ने कहा है कि विजय माल्या को उन नेताओं व पत्रकारों के चित्र व सीडी जारी कर देने चाहिए, जो उन्होंने अपने जहाजों में रिकॉर्ड किए हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments