Breaking News

संध्या ने सूरज को तमाचा जड़ा!

मीडिया            Mar 12, 2015


Diya aur bati मुंबई। स्टार प्लस के सबसे सफल सीरियल 'दीया और बाती हम' देखने वालों को इस सीरियल के कलाकार संध्या राठी (दीपिका सिंह) और सूरज (अनस रशीद) का प्रेम बेहद नैसर्गिक लगता है। सीरियल में दोनों एक दूसरे के लिए जान की बाजी तक लगा देते हैं। लेकिन, असल में दोनों कैमरे से हटते ही आपस में बात तक नहीं करते! ताजा खबर ये है कि संध्या ने सूरज को पूरी यूनिट के सामने जोरदार तमाचा जड़ दिया! क्योंकि, सूरज ने उसे गलत ढंग से छुआ था। चार साल से एकसाथ काम कर रहे दीपिका और अनस एक-दूसरे से बात तक नहीं करते हैं। इस घटना के बाद दीपिका ने शो छोड़ने तक की धमकी दी है। 'फिल्मीबिट' के मुताबिक यौन शोषण का विरोध करते हुए दीपिका ने पूरी यूनिट के सामने अनस रशीद को थप्पड़ जड़ दिया। सीरियल में संध्या पुलिस अफसर के किरदार में है और सूरज एक हलवाई है! इस रिपोर्ट के मुताबिक 'दीया और बाती हम' के एक सीन की शूटिंग के समय अनस को दीपिका को पीछे से आकर पकड़ना था! लेकिन, सूरज का हाथ ऐसी जगह लग गया, जिस पर संध्या को आपत्ति हो गई! शूटिंग के बाद दीपिका ने यूनिट से शिकायत की कि अनस ने उन्हें गलत तरीके से छुआ, जो उन्हें सहन नहीं है। अगले दिन भी दीपिका ने सेट पर कई लोगों से कहा कि अनस ने उनके साथ छेड़खानी की! लेकिन, किसी ने भी दीपिका की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया! यूनिट की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाने पर सीरियल में खुद्दार लड़की का किरदार निभाने वाली दीपिका ने इसका जवाब देने का फैसला खुद ही कर लिया और यूनिट के सामने ही अनस को तमाचा जड़ दिया! इस घटना के बारे में जब अनस से पूछा गया तो उन्होनें इसे गलत बताया! दूसरी तरफ अनस ने दीपिका के खिलाफ सिने एसोसिएशन में शिकायत की है। अनस की मानें तो दीपिका उनपर कुछ और भी आरोप लगा सकती है। सीरियल में सूरज की माँ का किरदार निभा रही नीलू से जब पूछा गया तो उन्होनें कहा कि वे घटना के समय वहां नहीं थी। ये याद रखने वाली बात है कि दीपिका सिंह उर्फ़ संध्या की शादी पिछले साल 2 मई को सीरियल के डायरेक्टर रोहितराज गोयल से हुई थी। इस शादी में 'दीया और बाती हम' की पूरी स्टारकास्ट के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की और जमकर ठुमके लगाए। जहां दीपिका को बधाई देने के लिए नीलू बाघेला (भाभो), कनिका माहेश्वरी (मीनाक्षी), अरुण लोखंडे, नील भट्ट के अलावा कई अन्य क्रू मेंबर्स वहां दिखाई दिए थे। दीपिका सिंह नई दिल्ली ही है और उन्होंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली है। करियर के रूप में उन्होंने एक्टिंग को चुना। 'दीया और बाती हम' उनके एक्टिंग करियर का पहला शो है। साल 2011 में उनका यह शो शुरू हुआ था, जो आज भी लोकप्रियता की होड़ में सबसे आगे है।


इस खबर को शेयर करें


Comments