Breaking News

सार्वजनिक सूचना:इन पत्रकारों का मल्हार मीडिया से कोई संबंध नहीं

मीडिया            Dec 24, 2015


मल्हार मीडिया छत्तीसगढ़ के पत्रकार किशोरकर,आरती ​वैष्णव औ भूपेंद्र वैष्णव का मल्हार मीडिया से कोई संबंध नहीं है। मल्हार मीडिया को यह सूचना मिली है कि ये अपने क्षेत्र छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की तहसील में मल्हार मीडिया के नाम का उपयोग कर रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि ये मल्हार मीडिया से आफिशियली जुड़े हुये हैं। aarti-vaishnav kishorkar मल्हार मीडिया ये सार्वजनिक सूचना जाहिर करता है कि उक्त तीनों व्यक्तियों का मल्हार मीडिया से न तो कोई संबंध है न कोई लेन—देन। अगर कोई व्यक्ति इनसे या ये किसी व्यक्ति से मल्हार मीडिया के नाम पर कोई लेन—देन करते हैं या अन्य काम करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होगी और मल्हार मीडिया कानूनी कार्यवाही करने बाध्य होगा


इस खबर को शेयर करें


Comments