Breaking News

सुर्खियां डॉट इन को चाहिए कॉपी एडिटर, कंटेंट राइटर्स और कॉपी राइटर्स

मीडिया            Mar 17, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क डिजिटल वेबसाइट में जॉब तलाश रहे पत्रकारों के लिए एक अच्छा मौका है। वेबसाइट सुर्खियां (www.surkhiyan.in हिंदी और www.surkhiyan.com अंग्रेजी) को दिल्ली के लिए ऐसे कॉपी एडिटर, कंटेंट राइटर्स और कॉपी राइटर्स की तलाश है जो मीडिया की अच्छी समझ या तजुर्बा रखते हों। जॉब के लिए उन्हीं को वरियता दी जाएगी जिन्हें वेबसाइट के लिए न्यूज और आर्टिकल्स लिखना आता हो, साथ ही उन्हें हेडलाइंस की समझ हो और समय-सीमा के भीतर काम करने में दक्षता हासिल हो। इनस्क्रिप्ट/फॉनेटिक कीबोर्ड के अनुसार टाइप करने वाले और सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि शुरुआत के छह महीने तक कॉपी एडिटर को 5000 रुपए जबकि कंटेंट राइटर्स और कॉपी राइटर्स को 2500 रुपए मासिक दिया जाएगा। पत्रकारिता के छात्र और फ्रेशर्स भी अपना बॉयोडाटा भेज सकते हैं। उन्हें तीन महीने के लिए इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। वेबसाइट के मुताबिक, हर न्यूज/स्टोरी/ ऑर्टिकल में नाम और फोटो के रूप में क्रेडिट दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति अपना रिज्यूमे [email protected] पर भेज सकते हैं, या नीचे दिए पते पर सीधे संपर्क कर सकते हैं। सुबह 11 बजे से 12 बजे तक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। input samachar4media


इस खबर को शेयर करें


Comments