Breaking News

छेड़खानी से परेशान छात्रा ने मनचलों को पीटा चप्पलों से (देखें वीडियो)

वामा            Dec 07, 2015


मल्हार मीडिया मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मनचलों से परेशान छात्रा ने गुस्से में आकर थाने में ही उनकी जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी। टीकमगढ़ के देहात थाने के इस मामले में पुलिस ने दोनों मनचले युवकों पर दर्ज किया मामला कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ के ओरछा रोड पर दो लड़के कई​ दिनों से लगातार एक नाबालिग लड़की को स्कूल आने—जाने के दौरान छेड़ते थे। लड़की ने परेशान होकर पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मौके पर मौजूद रहकर निगरानी की और जैसे ही लड़कों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की पुलिस ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया । पुलिस स्टेशन लाकर पुलिस ने पीड़ित लड़की से लड़कों की चप्पलों से पिटाई लगवाई ,ताकि लड़कों को याद रहे लड़की छेड़ने की सजा क्या है । [video width="320" height="240" mp4="http://www.malhaarmedia.com/wp-content/uploads/2015/12/video-tikamgarh.mp4"][/video]


इस खबर को शेयर करें


Comments