दो पक्षों ने एक दूसरे पर फेंका मैला-पेशाब,महिलाओं ने मुंडवाये सिर,समाज से हुईं बहिष्कृत

वामा            Jan 23, 2016


डिेंडौरी से दीपक ताम्रकार मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के धनुआ सागर ग्राम के लाखो गाँव में पारधी समाज के दो परविारों को विवाद इस हद तक तूल पकड़ा कि एक दूसरे पर मैला और पेशाब फेंक दिया गया। यह सब होने के बाद परंपरा के अनुसार दोनों मां—बेटी ने अपना मुंडन करा लिया है और समाज में दोबारा शामिल होने के लिये पूरे समाज को भोज देना होगा। इतना ही नहीं उन्हें समाज से बहिष्कृत भी कर दिया। पीड़ितों ने घटना की शिकायत कोतवाली थाना में भी की लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूरा घटना क्रम 11 जनवरी का है जब लाखो ग्राम में रहने वाले पारधी समाज के दो परिवारों आपस में किसी बात का लेकर झगड़ा हो गया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला सैना बाई के पति को उसके समाज के सुखदास और जीरा बाई ने मारपीट की है। जिसकी कोतवाली में शिकायत करके माँ और बेटी जब वापस गाँव लौट रही थीं तो रास्ते में ही समाज के अन्य लोगों ने माँ बेटी के साथ मारपीट कर उनके ऊपर मैला फैंक दिया। फिर क्या था इस घटना से नाराज दूसरे पक्ष ने भी झगडा करने वालों पर पेशाब फेंक दिया। इस झगड़ में दोनों मां—बेटी को जात से बाहर कर दिया गया। ग्राम लाखो की सैना बाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी पर रोज़ जीरा बाई और सुखदास गंदे गंदे आरोप लगा कर बेटी और दामाद के बीच झगड़ा करवाते थे। रोज़—रोज़ के झगडे से तंग आकर महिला ने अपनी बेटी के साथ मिल कर कोतवाली थाने में इसकी शिकायत कर द इस बात से नाराज सुखदास ,जीरा बाई और कमला के पति ने थाने से लौट रही माँ बेटी को गाँव में रोककर मारपीट की और उनके ऊपर मैला फेंक दिया ,इस बात से आहत सैना बाई ने भी जीरा बाई के ऊपर गन्दा पानी फेंक दिया। बताया जाता है कि पारदी समाज में ऐसी परंपरा है कि जो भी लड़ाई—झगड़े में मैला फैकेगा या जिसके ऊपर मैला लगा दिया गया उसे जात और समाज से बहिष्कार कर दिया जाता है और उसी नियम का पालन करने माँ बेटी ने अपना सर मुंडवाया है,वे समाज में दोबारा शामिल हो सकें इसके लिए अब समाज के लिए खाना खर्चा की व्यवस्था में जुट गए हैं। जिले के महिला सशक्तिकरण अधिकारी रोहित बडकुल का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिली है प्रथम काउंसलर की टीम भेज कर जांच करवाई जायेगी और दोषियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments