Breaking News

पिता नहीं चाहता था कोई अंजान बेटी को छुये इसलिये डूबने दिया

वामा            Aug 11, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क दुबई में एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है जिसमें एक 20 वर्षीय लड़की को उसके पिता ने सिर्फ इस कारण डूब जाने दिया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि कोई अंजान व्यक्ति उसकी बेटी को बचाने के लिए उसे छुए। अमीरात 24/7 की एक खबर के मुताबिक एशियाई मूल का यह परिवार दुबई के बीच पर पिकनिक मनाने आया था इसी दौरान लड़की समुद्र में डूबने लगी और खुद को बचाने के लिए मदद मांगने लगी। लड़की की चीख-पुकार सुन कर बीच पर मौजूद दो बचावकर्मी लड़की की तरफ दौड़े लेकिन उसके पिता ने बचावकर्मियों को ऐसा करने से रोक दिया जिसके बाद लड़की डूब गई। दुबई पुलिस के खोज और बचाव विभाग के उप निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद बुरकिबाह ने कहा कि यह ऐसी दुर्घटना है जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि लड़की मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन लड़की के पिता ने उन्हें न सिर्फ ऐसा करने से रोका बल्कि रोकने के लिए बलप्रयोग भी किया। क्योंकि लड़की के पिता का मानना था कि अगर बचाव कर्मी उसकी बेटी को छू लेगें तो इससे उनकी लड़की अपवित्र हो जाएगी और वह अपनी बेटी का मरना पसंद करेंगे ना की किसी गैर आदमी का छूना। बुरकिबाह के मुताबिक लड़की का पिता अच्छे कद-काठी का इंसान है और जब उसके मना करने के बाद भी बचावकर्मी आगे बढे़ तो वह उन्हें रोकने लगा और उनसे से उलझने लगा। उन्होने कहा कि दुर्भाग्यवश उस लड़की की मौत हो गयी जबकि उसे आसानी से बचाया जा सकता था। लड़की के पिता को बाद में दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


इस खबर को शेयर करें


Comments