Breaking News

बाराबंकी में नाबालिग से रेप..पुलिस ने लौटाया

वामा            Feb 10, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो बाराबंकी में 13 वर्ष की बच्ची को खेत से अगवा कर गैंगरेप किया गया। मामला थाने पहंुचा तो पुलिस ने इलाज कराने की नसीहत देकर चलता कर दिया। 24 घंटे बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सुबेहा थाना क्षेत्र के चैकी गांव की 13 वर्ष की बच्ची के साथ शाम शौच पर जाने के दौरान यह वारदात अंजाम दी गई। पिता के अनुसार उसकी बेटी खेत पर गई थी। इस दौरान शाही इस्लामपुर के दो युवकों ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया। इसके बाद दोनों युवकों ने उसके साथ रेप किया। चीख पुकार पर गुजर रहे लोगों ने उसकी बेटी को मुक्त कराया। सोमवार को वह बेटी को थाने ले गया और तहरीर दी है। हालांकि पीड़ितों का आरोप है कि एसओ जावेद खां ने बालिका का इलाज कराने की बात कहकर पीड़िता व उसके पिता को जाने की नसीहत दी।मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कुपालीपुर मजरे सैलक जलालपुर में रविवार रात एक मकान में घुसकर दो युवकों ने एक नवविवाहिता से गैंगरेप किया। परिवार के सदस्य एक वैवाहिक समारोह में गए थे। आरोप है कि इस दौरान नन्हू व बुल्लू ने मौका पाकर महिला के साथ धमकाते हुए रेप किया। देर रात परिवारीजन घर पहुंचे तो विवाहिता ने जानकारी दी। परिवारीजनों ने तहरीर दी है। पुलिस ने वारदात का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने इस संदर्भ में कोई जानकारी होने से इनकार किया बच्ची को अगवा कर गैंगरेप का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। - आरपी सिंह, सीओ रामसनेहीघाट


इस खबर को शेयर करें


Comments