Breaking News

किसान मुक्ति यात्रा कल मंदसौर से

भोपाल            Jul 05, 2017


मल्हार मीडिया भोपाल।
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान मे देश भर के 131 किसान संगठनों द्वरा किसान मुक्ति यात्रा का शुभारंभ कल 6 जुलाई को मंदसौर के बूढ़ा गाँव से प्रातः 10:30 बजे किया जा रहा है। यह किसान मुक्ति यात्रा मंदसौर से चंपारण बिहार तक जाएगी। यात्रा का पहला चरण मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान,हरयाणा, होते दिल्ली तक होगा।

विचार मध्यप्रदेश कोर कमेटी सदस्य अक्षय हुंका ने बताया की किसान मुक्ति यात्रा मंदसौर मे शहीद हुये किसानों के गाँव से मिट्टी लेकर 6 जुलाई को निकाल कर 18 जुलाई को जंतरमंतर पहुँच पर धरने मे परिवर्तित हो जाएगी जहां देश भर से आए किसान पूर्ण कर्ज मुक्ति एवं पूरे दाम की मांग करेंगे। मंदसौर के किसानों की शहादत ने देश भर के किसानों मे आक्रोश भर दिया है।

सम्पूर्ण भारत वर्ष के सच्चे किसान संगठन सारे बकाया कर्ज से मुक्ति एवं फसल के पूरे दाम की मांग पर एक साथ आए है। यह यात्रा तीन दिनों तक मध्यप्रदेश मे रहेगी जिसका समर्थन विचार मध्यप्रदेश भी कर रहा है। मध्यप्रदेश के मंदसौर, उज्जैन, देवास, इंदौर, बड़वानी आदि जिलों से होते हुये यह यात्रा महाराष्ट मे प्रवेश करेगी। विचार मध्यप्रदेश के आजादसिंह डबास, पारस सकलेचा, अक्षय हुंका एवं विक्रांत राय इस किसान मुक्ति यात्रा मे यात्रा में रहेंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments