Breaking News

आकाश अंबानी बने जियो के चेयरमैन, मुकेश ने दिया इस्तीफा

बिजनस            Jun 27, 2022


मल्हार मीडिया डेस्क।
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलांयस जियो के डायेक्‍टर पद से मुकेश अंबानी ने इस्‍तीफा दे दिया है।

वहीं उनके बेटे आकाश अंबानी को जियो का नया चेरमैन बनाया गया है।

मार्केट रेगुलेटरी सेबी को दी गई जानकारी के अनुसार, रिलायंस जियो ने बताया कि 27 जून 2022 को बोर्ड की मीटिंग रखी गई थी।

इसमें जियो के बोर्ड ने नए चेयरमैन के रूप में आकाश अंबानी के नाम की मंजूरी दे दी है।

सेबी के पास दी गई जानकारी में बताया गया है कि 27 जून को मुकेश अंबानी ने डारेक्‍टर पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

इसके बाद पंकज मोहन पवार 27 जून से कंपनी के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल रहे हैं।

रिलायंस जियो के नए मैनेजिंग डायरेक्‍टर के रूप में पंकज मोहन पवार को नियुक्‍त किया गया है। यह अगले पांच साल तक इस पद को संभालेंगे।

इसके अलावा अन्‍य नियुक्तियों में रमिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया।

साल 2021 के एक बयान में मुकेश अंबानी ने कहा था कि उनके बच्चे लीडर के रूप में अधिक जिम्मेदारियां ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों में देश के विकास में योगदान देने के लिए अपने पिता धीरूभाई अंबानी जैसी क्षमता देख सकते हैं।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments