मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत सरकार की प्रतिष्ठित कंपनी BHEL का एक अधिकारी एक लड़की को अपने सरकारी क्वार्टर में नौकरी की बात करने के लिए लाया था। इससे पहले कि, अधिकारी लड़की का इंटरव्यू ले पाता लड़की के साथियों ने छापामार कार्रवाई कर डाली। अब अधिकारी ने गोविंदपुरा थाना पुलिस में हनी ट्रैप की शिकायत की है।
पुलिस को दी शिकायत में भेल भोपाल के अधिकारी ने बताया कि, मेरा नाम एस सेंथिल कुमार है। उम्र 41 साल है। भेल (भोपाल) के सरकारी क्वार्टर में रहता हूं। आर्टिजन के पद पर हूं। पत्नी की डिलीवरी हुई है, इसलिए वो जनवरी से तमिलनाडु में पैतृक गांव में है। तब से मैं अकेला भोपाल में रहता हूं। बात 9-10 अप्रैल 2023 की है। एक दोस्त के जरिए मेरी जान पहचान सोनम से हुई। उसने अपना मोबाइल नंबर दिया, तो हम दोनों की फोन पर बात होने लगी।
15 अप्रैल को मेरी सोनम से फोन पर बात हुई। बोली- आपसे शाम को मिलने आऊंगी। शाम 7 से 8 बजे के बीच वह क्वार्टर पर आई। बातचीत में उसने कहा कि उसकी एक दोस्त पूजा है। ग्रेजुएट है। उसकी कहीं नौकरी लगवा दो। मैं उसे आपसे मिलवा देती हूं। उसने कहा कि चलो पूजा को ले आते हैं। हम दोनों कटारा हिल्स इलाके से पूजा को क्वार्टर पर ले आए। हम तीनों बैठकर बात कर रहे थे।
रात करीब 10:30 बजे जब मैं बाथरूम गया, तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया। सोनम बाथरूम के पास आकर बोली कि कोई दरवाजा खटखटा रहा है। मैंने दरवाजे के छेद से देखा तेखा तो दो लोग खड़े थे। एक पुलिस की वर्दी पहने था। वह 28 से 30 साल का रहा होगा। दूसरा चेक शर्ट और जीन्स पहने हुए था। उसकी उम्र 48 से 50 साल रही होगी।
मैं वापस आया। सोनम से पूछा- क्या तुम लोगों ने पुलिस को बुलाया है? सोनम बोली- हमने किसी पुलिसवाले को नहीं बुलाया है। मैंने दरवाजा खोला। दोनों युवकों से आने वजह पूछी तो वर्दीवाला बोला- आपके घर की तलाशी लेनी है। मैंने कहा कि किस बात की तलाशी। दोनों कहने लगे कि हमें शिकायत मिली है कि आपके घर में दो-तीन महिला हैं। मैंने उन्हें घर के अंदर घुसने से मना किया तो वे जबरदस्ती अंदर आ गए।
अंदर आते ही दोनों मुझे पीटने लगे। जिसने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, उसकी नेमप्लेट पर रवि राज सिसोदिया नाम लिखा था। दोनों सोनम से पूछताछ करने लगे कि तुम कौन हो और यहां क्या कर रही हो? सोनम उनसे बोली कि दोस्त हैं, मिलने आए हैं। उन्होंने पूजा से पूछताछ की, तो कहने लगी कि मैं 16 साल की हूं। ये लोग मेरे साथ जबरदस्ती कर रहे हैं। इसके बाद दोनों ने मेरे साथ फिर मारपीट शुरू कर दी। गोविंदपुरा थाने चलने के लिए कहा। पॉक्सो एक्ट में जेल भेजने की धमकी दी।
मैंने रेड मारने आए पुलिसकर्मी से कहा कि पूजा के साथ कोई गलत काम नहीं किया है, वो झूठ बोल रही है। फिर भी वे दोनों नहीं मान रहे थे। मुझे जबरदस्ती थाने ले जाने का बोल रहे थे। सिविल ड्रेस वाले व्यक्ति ने मेरा मोबाइल, पर्स, बाइक की चाबी छीन ली। उसने धमकी दी कि अब तो तुम्हें थाने चलना पड़ेगा। मैंने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
दोनों आरोपियों ने बोला कि यदि पुलिस कार्रवाई से बचना है तो 20 लाख रुपए देना पड़ेगा। मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। इसी बीच सिविल ड्रेस वाला आरोपी सोनम और पूजा को अलग रूम ले जाकर बातचीत करने लगा। ये दोनों उनसे बिल्कुल भी डर नहीं रही थीं, जबकि मैं काफी डर गया था। वे मोबाइल पर भी बीच-बीच में किसी से बातचीत कर रहे थे। मुझ पर पुलिस केस नहीं करने के लिए मेरी उनसे ढाई लाख रुपए देने की बातचीत हुई।
Comments