Breaking News

विकास यात्रा के दौरान राजयमंत्री को लगी करेंज, खुजली से हुए परेशान

मध्यप्रदेश            Feb 09, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के अशोकनगर में सरकार की विकास यात्रा के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को अचानक खुजली होने लगी।

ऐसा कहा जा रहा है कि मंत्री के कपड़ों में किसी ने करेंज लगा दी।

मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें अचानक जोर-जोर से खुजली होने लगी. खुजाते-खुजाते भी जब खुजली कम नहीं हुई तो मंत्री ने कपड़े उतार कर खुजाने लगे।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मंत्री श्री यादव विकास यात्रा के दौरान बनियान में अपने हाथ पैर साबुन से धोते नजर आ रहे हैं।

वीडियो मुंगावली विधानसभा के देवरची गांव का है।

बताया जा रहा है कि मंत्री जी शिवराज सरकार की विकास यात्रा लेकर जा रहे थे, इस दौरान किसी ने क्रेंच की फली (खुजली वाली पत्ती) लगा दी थी।

गौरतलब है कि इन दिनों सरकार का काम काज गिनाने और आम जनता के दिल को जीतने के लिए शिवराज सरकार के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जा रही है।

इस विकास यात्रा में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक पहुंचकर कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर रहे हैं।

इसी दौरान राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव बनियान में दिखाई दिए इतना ही नहीं साबुन से अपने शरीर को धोते हुए भी नजर आए।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments