धार की जनसभा में बोले शिवराज, माफी मांगो अभियान चलाएं कमलनाथ

राजनीति            Jan 15, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस अभी हाथ जोड़ो आंदोलन चला रही है। कमलनाथ जी आप तो प्रदेश के किसानों, युवाओं से माफी मांगो।

कांग्रेस वालों कर्जमाफी के नाम पर किसानों को छलने, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न देने के लिए माफी मांगो।

 कमलनाथ जी आपने तो बुजुर्गों की तीर्थयात्रा भी छीन ली थी। कमलनाथ जी को तो माफी मांगो अभियान चलाना चाहिए।

यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले के मनावर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि ट्रेन से तीर्थयात्रा तो करवाऊंगा ही, साथ ही हवाई जहाज से भी दर्शन के लिए भेजूंगा।

प्रदेश में 15 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार आई, तो अनेक योजनाएं बंद कर दीं।

यह कांग्रेस झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं करती है,  इसने किसी भी वर्ग का कल्याण नहीं किया।

मुख्यमंत्री ने  धार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो एवं जनसभा में सहभागिता की।

मुख्यमंत्री ने यहां भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखा हमला जारी रखते हुए कहा कि सवा साल के लिए कमलनाथ जी आए थे उन्होंने धार के किए कुछ भी नहीं किया। आजकल वो रोज ट्वीट करते हैं कि ये कर दूँगा, वो कर दूँगा।

कांग्रेसी और कमलनाथ जब सरकार में थे तब एक नहीं अनेक पाप किये थे। मेरे भांजे-भांजियों का लैपटॉप छीन लिया, मेधावी बच्चों की फीस भरना बंद कर दिया।

इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तथा प्रवासी भारतीय सम्मेलन हुआ। इन्वेस्टर्स समिट में ₹15 लाख 42 हजार 550 करोड़ के निवेश का संकल्प उद्योगपतियों ने लिया है। जिसमें से डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा धार जिले में जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 29 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अकेले धार जिले में 2 लाख नौजवान बेटे-बेटियों को रोजगार मिलेगा।

धार में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। धार आगे बढ़े, प्रगति और विकास करे। उन्होंने नपा चुनाव में जनता से भाजपा को जीत दिलाने की अपील भी की।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments