मल्हार मीडिया ब्यूरो।
किसान का सम्मान हो, गरीब का कल्याण हो, युवा को अवसर हो, महिलाओं का उत्थान हो, तकनीक में नवाचार हो, विश्व पटल पर भारत की मजबूत पहचान हो, इतिहास की समस्याओं का स्थायी समाधान हो, ये सब अगर संभव हुआ है तो वह मोदी जी की दृढ इच्छाशक्ति, दूरदर्शी नेतृत्व की बदौलत हुआ है।
उक्त बातें मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कही। वे स्थानीय भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में पत्रकार वार्ता में बोल रही थी।
मध्यप्रदेश भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि 2014 से पहले देश की बड़ी आबादी जिसमें खासकर महिलायें थीं, जिनके बैंक खाते तक नहीं थे।
देश का गरीब मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं बन पाया था।मोदी जी की सरकार ने आठ सालों में 45 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुलवाकर देश के गरीब जन को भी मुख्यधारा के अर्थतंत्र का हिस्सा बनाया यह आर्थिक समावेशन का अद्वितीय मिसाल है ।
प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि देश में कोई बेघर न रहे, इस संकल्प को मोदी जी की सरकार सिद्धि की तरफ ले जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से जुटी हुई है, 02 करोड़ 39 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की चाबी दे दी गई है।
2014 से पहले साठ सालों में सिर्फ 55 प्रतिशत घरों तक ही रसोई गैस की पहुँच हुई थी, 2014 में आई मोदी सरकार ने आठ सालों में देश के लगभग शत.प्रतिशत परिवारों को इस दायरे में लाने का सफल प्रयास किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोविड काल मे भारत ने जान भी और जहान भी का संकल्प लेकर दुनिया के सामने अपनी मानवतावादी दृष्टि से परिचित कराया।
प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करना के ऐतिहासिक निर्णय ने घाटी को युगांतरकारी परिवर्तन की ओर बढ़ायाए वहीं नागरिकता संशोधन क़ानूनण्के द्वारा मोदी सरकार ने शरणार्थियों को नागरिकता देकर उन्हें गौरवमयी जीवन देने का सराहनीय कार्य किया ।
हमारी सरकार ने महिलाओं के हितों को प्राथमिकता दी है, उनके सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है, जिसका एक नायाब उदाहरण तीन तलाक जैसे क़ानून है, लंबे समय से हमारी मुस्लिम माताएं और बहनें तीन तलाक जैसी कुप्रथा को झेलती जा रही थीं।
जब भी मोदी जी की सरकार ने देशहित समाजहित में कोई निर्णय लिया कांग्रेस ने इसका विरोध किया, वोट बैंक की राजनीति की लेकिन कांग्रेस अपने मंसूबों में कायमाब नहीं हो पाई ।
Comments