Breaking News

डा. राधावल्लभ त्रिपाठी और डा. छाया राय को महात्मा गांधी सम्मान

राष्ट्रीय            Oct 02, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सप्रे संग्रहालय में ‘गांधी पर्व’ मनाया जाएगा। इस अवसर पर संस्कृत के प्रकाण्ड पण्डित डा. राधावल्लभ त्रिपाठी और पुरखों की विरासत की सुधी संरक्षक डा. छाया राय को ‘महात्मा गांधी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।

साहित्य मनीषी डा. रमेशचन्द्र शाह ‘महात्मा गांधी की सर्वकालिक प्रासंगिकता’ पर व्याख्यान देंगे। 94 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी समाजसेवी-पत्रकार श्री प्रेम नारायण नागर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और गांधीवादी सर्वोदय कार्यकर्ता तपोनिष्ठ पं. सुन्दरलाल श्रीधर की जन्मशताब्दी के पुण्य प्रसंग में पूर्व प्रशासक श्री देवीसरन, चित्रकार श्री बीरन मालवीय, कैमरे के कलाकार श्री कमलेश जैमिनी और संस्कृति-सेवी श्री सुनील मिश्र को शताब्दी सम्मान प्रदान किया जाएगा।

सप्रे संग्रहालय के संस्थापक-संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने बताया कि ‘गांधी पर्व’ 2 अक्टूबर को अपराह्न 2.30 बजे आरंभ होगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments