Breaking News

72 साल में पहली बार रूपया 70 पार

बिजनस, राष्ट्रीय            Aug 14, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 70 के पार चला गया। 1947 से लेकर के अभी तक यह रुपये की सबसे बड़ी गिरावट है। तुर्की की मुद्रा लीरा में गिरावट का असर मंगलवार को भी देखने को मिला। हालांकि मंगलवार को इसकी शुरुआत 8 पैसे की मजबूती से हुई थी, लेकिन इसके बावजूद यह 69 के स्तर पर बना हुई थी।
पांच वर्षों में हुई सबसे बड़ी गिरावट

पिछले 5 वर्षों में रुपये में यह एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे पूर्व अगस्त 2013 में रुपया एक दिन में 148 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था। रुपये ने बीते साल डॉलर की तुलना में 5.96 फीसदी की मजबूती दर्ज की थी, जो अब 2018 की शुरुआत से लगातार कमजोर हो रहा है। इस साल अभी तक रुपया 10 फीसदी टूट चुका है। वहीं इस महीने डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक 164 पैसे टूट चुका है।

सोमवार को भी दिखी थी गिरावट

सोमवार को रुपये में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये 69.49 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस गिरावट की वजह आर्थिक संकट और कमजोर ग्लोबल संकेतों को माना जा रहा है।

रुपये में गिरावट का आप पर असर

पेट्रोलियम उत्पादों का आयात महंगा होगा

बढ़ सकती है महंगाई

महंगे होंगे बैंकों के कर्ज

घरेलू निवेश व कंपनियों की विस्तार योजनाओं पर बुरा असर

विदेश में पढ़ने वाले छात्रों का खर्च बढ़ेगा

विदेश यात्रा पर भारतीयों का खर्च बढ़ेगा

निर्यातकों की बढ़ सकेगी कमाई



इस खबर को शेयर करें


Comments