Breaking News

क्रेडिट सुइस ने बैंक खातों के डाटा लीक की खबरों को खारिज किया

बिजनस            Feb 20, 2022


मल्हार मीडिया डेस्क।
स्विस बैंक, क्रेडिट सुइस ने बैंक के खातों की जानकारी लीक होने की खबरों के बीच अब सफाई दी है। बैंक ने इस खबर को खारिज कर दिया है।

क्रेडिट सुइस का कहना है कि उनके यहां ऐसा कुछ भी गलत काम नहीं हुआ है। दरअसल, एक व्यक्ति ने 1940 से 2010 तक के दशकों में रखे खातों की जानकारी जर्मनी के सुएदेतुश ज़ितुंग को लीक कर दी, जिसके बाद दुनियाभर में खलबली मच गई।


न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए डेटा में 18,000 से अधिक खाते शामिल हैं, जो सामूहिक रूप से 100 बिलियन डॉलर से अधिक के हैं।

आरोप है कि क्रेडिट सुइस ने राज्यों के प्रमुखों, खुफिया अधिकारियों, व्यापारियों और मानवाधिकारों का हनन करने वालों के अलावा कई अन्य गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के लिए सैकड़ों मिलियन डॉलर अपने पास जमा किये हुए हैं।


स्विट्जरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक, क्रेडिट सुइस ने कंसोर्टियम की रिपोर्ट के जवाब में रविवार रात जारी एक बयान में कहा, क्रेडिट सुइस बैंक के कथित व्यावसायिक व्यवहारों के बारे में आरोपों और आक्षेपों को दृढ़ता से खारिज करता है।

बैंक ने कहा कि उसे पिछले तीन हफ्तों में कंसोर्टियम से कई इंक्वायरी मिली हैं और कई खातों की रिव्यू भी की गई है।

बैंक ने अपने जवाब में यह भी कहा है कि लगभग 90 प्रतिशत रिव्यू किए गए खाते आज बंद हैं। वहीं, 60 प्रतिशत से अधिक खाते 2015 से पहले बंद कर दिए गए थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments