Breaking News

जीएसटी रिफंड की प्रक्रिया 16 जून तक चलेगी

बिजनस            Jun 12, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

सरकार ने मंगलवार को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) रिफंड के लिए एक पखवाड़े तक चलनेवाले विशेष अभियान को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है और अब यह 16 जून तक चलेगा। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस अभियान के दौरान अब तक 7,500 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया गया, जबकि इससे पहले के अभियान में 5,350 करोड़ रुपये का रिटर्न किया गया था, जो 15 मार्च से 29 मार्च तक चला था।

बयान में कहा गया है, "निर्यातकों और लंबित दावों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसे देखते हुए रिफंड के पखवाड़े की अवधि दो दिनों के लिए बढ़ा दी गई है, जो 16 जून तक है।"

पिछले महीने सरकार ने घोषणा की थी कि रिफंड के लिए पखवाड़े तक चलनेवाला विशेष अभियान 31 मई से 14 जून तक चलेगा।

मार्च में, सरकार ने ऐसा ही अभियान निर्यातकों के लंबित रिटर्न के लिए चलाया था। हालांकि इस बार यह अभियान सभी के रिटर्न के लिए चलाया गया है, जिसके दावे 30 अप्रैल तक सरकार को मिल चुके थे।



इस खबर को शेयर करें


Comments