मल्हार मीडिया भोपाल।
2025 में जनवरी से लेकर अब तक स्थानीय बाजारों में सोना 9850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचकर 88,450 रुपए पर पहुंच गया। इसी प्रकार चांदी 6000 रुपए प्रति किलो महंगी होकर 97,500 रुपए पर पहुंच गई। यहां जानें सोने के ताजा भाव…
सोना ग्राहकों से दूर होता जा रहा है। वैवाहिक मांग और रोज भाव बढ़ने से सराफा कारोबार में पूछपरख कमजोर हो रही है। एक अनुमान के मुताबिक, सोना-चांदी(Gold Rate) के भाव बढ़ने से सराफा बाजार में करीब 30% ग्राहकी कम हो गई है।
ऐसे में लोग अब घरों में रखे पुराने सोने या सोने के गहनों को तुड़वाकर नए गहने खरीद रहे हैं। बता दें, इस साल सोना 9850 रुपए बढ़ गया है।
कमजोर मांग के बीच जनवरी से लेकर अब तक स्थानीय बाजारों में सोना(Gold Rate) 9850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचकर 88,450 रुपए पर पहुंच गया। इसी प्रकार चांदी 6000 रुपए प्रति किलो महंगी होकर 97,500 रुपए पर पहुंच गई।
सराफा कारोबारी और श्री सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल का कहना है कि, जिस तरह से सोना-चांदी में तेजी आ रही है, उसका वैश्विक कारण है। आगे अभी कोई बड़े करेक्शन की संभावना नहीं है।
यानी अब सोना खरीदा तो जेब थोड़ी और ढीली करनी होगा।
भोपाल में 22 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)
1 ग्राम – 7,945 रुपए
8 ग्राम – 63, 560 रुपए
10 ग्राम – 79,450 रुपए
100 ग्राम – 7,94,500 रुपए
भोपाल में 24 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)
1 ग्राम – 8,672 रुपए
8 ग्राम – 69,376 रुपए
10 ग्राम – 86,720 रुपए
100 ग्राम – 8,67,200 रुपए
इंदौर में 22 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)
1 ग्राम – 7,945 रुपए
8 ग्राम – 63,560 रुपए
10 ग्राम – 79,450 रुपए
100 ग्राम – 7,94,500 रुपए
इंदैर में 24 कैरट सोने के भाव( प्रति ग्राम)
1 ग्राम – 8,672 रुपए
8 ग्राम – 69,376 रुपए
10 ग्राम – 86,720 रुपए
100 ग्राम – 8,67,200 रुपए
रतलाम में 22 कैरट सोने के भाव(प्रति ग्राम)
1 ग्राम – 8,015 रुपए
8 ग्राम – 64,120 रुपए
10 ग्राम – 80,150 रुपए
रतलाम में 24 कैरट सोने के भाव(प्रति ग्राम)
1 ग्राम – 8,416 रुपए
8 ग्राम – 67,328 रुपए
10 ग्राम – 84,160 रुपए
Comments