Breaking News

जीवन बीमा कंपनियों के नए कारोबार का प्रीमियम 11 फीसदी बढ़ा

बिजनस            Apr 22, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

करीब 24 बीमा कंपनियों ने पहले साल के प्रीमियम से होनेवाली आय में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और यह वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान कुल 1.93 लाख करोड़ रुपये है, जबकि इसकी पिछले वित्त वर्ष में 1.75 लाख करोड़ रुपये थी। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, सरकारी जीवन बीमा प्रदाता कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने पिछले वित्त वर्ष में नए कारोबार के प्रीमियम (पहले साल के प्रीमियम) में आठ फीसदी वृद्धि दर्ज की है, जोकि 1.34 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 1.24 लाख करोड़ रुपये थी।

हालांकि 23 निजी कंपनियों के नए कारोबार के प्रीमियम (पहले साल के प्रीमियम) में वित्त वर्ष 2017-18 में 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 59,314.55 करोड़ रुपये रही, जोकि वित्त वर्ष 2016-17 में 50,626.23 करोड़ रुपये थी।

इस साल (2018) मार्च में जीवन बीमा कंपनियों का पहले साल का प्रीमियम आय 29,171.31 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल के इसी माह की तुलना में 17 फीसदी की गिरावट है। पिछले साल मार्च में यह आंकड़ा 50,626.23 करोड़ रुपये था।

मार्च में एलआईसी का पहले साल का प्रीमियम आय 18,748.16 करोड़ रुपये रहा, जोकि 2017 के मार्च से 26 फीसदी कम है। पिछले साल मार्च में यह 25,299.69 करोड़ रुपये थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments