Breaking News

यात्री कारों की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी

बिजनस            May 10, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

देश में यात्री कारों की बिक्री में अप्रैल में 5.89 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में कुल 2,00,183 यात्री कारों की बिक्री हुई, जोकि साल 2017 के अप्रैल में हुई 1,90,854 कारों की बिक्री से अधिक है।

यात्री वाहनों की श्रेणी के अन्य वाहनों जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में समीक्षाधीन माह में 11.92 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 79,136 वाहनों की रही, जबकि वैन की बिक्री में 18.99 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 19,185 वैन की बिक्री हुई।

इस तरह से यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में अप्रैल में 7.50 की बढ़ोतरी हुई और कुल 2,98,504 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 की समान अवधि में घरेलू बाजार में कुल 2,77,683 वाहनों की बिक्री हुई थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments