Breaking News

भारत में 2022 तक स्मार्टफोन से होगी वाहनों की बिक्री : फेसबुक-केपीएमजी

बिजनस            Jul 06, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो। 

भारत में आने वाले दिनों में वाहनों की खरीद-बिक्री स्मार्टफोन से तय होगी। फेसबुक और केपीएमजी द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 तक भारत में 10 चौपहिया वाहनों में से तकरीबन आठ की खरीद स्मार्टफोन से होगी।

वहीं, दोहपिया वाहनों में 10 में से सात की बिक्री के सौदे स्मार्टफोन से तय होंगे।

रिपोर्ट 'जीरो फ्रिक्शन फ्यूचर' के अनुसार, तकरीबन दो में से एक चौपहिया (47 फीसदी) और दोपहिया वाहनों की (45 फीसदी) की खरीद फेसबुक से प्रभावित होगी।

फेसबुक इंडिया व दक्षिण एशिया के निदेशक संदीप भूषण ने कहा, "हमारा मकसद ग्राहकों की यात्रा में परेशानी को कम कर ऑटोमोटिव ब्रांड को मदद करना और संबद्ध मोबाइल मार्केटिंग रणनीति को अपनाकर बिना व्यवधान की खरीद का अनुभव उठाने का सुझाव देना है।"



इस खबर को शेयर करें


Comments