मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्य प्रदेश विधानसभा को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार रात अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. मगर पहली सूची की तरह कांग्रेस की दूसरी सूची का भी विरोध शुरू हो गया है.
खातेगांव से पार्टी द्वारा घोषित पूर्व मंत्री भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये दीपक जोशी के खिलाफ स्थानीय नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. टिकट की घोषणा के बाद से ही पार्टी नेताओं में गुस्सा है, नेताओं ने एक एक कर पार्टी से इस्तीफा देना शुरू कर दियाहै।
देवास की खातेगांव विधानसभा में बीजेपी से आए दीपक जोशी को टिकिट मिलने से कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.
कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण बंडावाला ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
लक्ष्मीनारायण बंडावाला ने पार्टी को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर झूठा बयान देने के भी आरोप जड़ दिए हैं, उनका कहना है कि झूठ बोलकर कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गुमराह किया जा रहा है.
दीपक जोशी ने जब चुनाव लड़ने से मना किया था. तब भी उन्हें किस प्रेशर में टिकट दिया गया यह तो पार्टी ही जाने. खातेगांव के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक जोशी का विरोध कर रहे हैं और पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.
Comments