Breaking News

चुनाव में मीडिया का दुरूपयोग रोकने प्रयासरत है आयोग

चुनाव            Oct 26, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

सीईओ मप्र ने मतदान के लिये प्रेरित करने की अपील

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मीडिया का दुरूपयोग रोकने के लिये निर्वाचन आयोग प्रयासरत है। मीडिया कर्याशाला में यह कहना है मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का। प्रशासन अकादमी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मतदान के लिये जनता को प्रेरित करने की अपील भी की है।

इसके पहले उन्होंने मीडिया माध्यम के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि काम कठिन और दुरूह है। इसके बावजूद ग्लोबलाइज मीडिया के जमाने में यह कोशिश है कि मीडिया का दुरूपयोग रूके और राजनैतिक दलों द्वारा तय किये जाने वाले नैरेटिव को निष्फल किया जा सके। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव के दौरान मीडिया जनता के बीच सही सूचना तथ्यों के साथ जानकारी पहुंचाएगा।

इस कार्यक्रम के माध्यम से निर्वाचन आयोग ने पेड न्यूज सहित लोक प्रतिनिधित्व कानून और निर्वाचन आचार संहिता से अवगत कराया। नामांकन दाखिल होने से लेकर मतगणना के दौरान सामने आनी वाली परेशानियों को चिंहित करते हुए प्रश्रोत्तर के माध्यम से समाधान का प्रयास भी किया। यह बात अलग है कि मास्टर टे्रेनर कई सवालों का ठीक जबाव नहीं दे पाए। जिसमें लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 के उल्लंघन से जुड़ा सवाल था। वहीं पेड न्यूज के मामले में बजाय सीधे कुछ कहने के बताया गया कि यह आयोग द्वारा बनाई गई समितियों द्वारा तय किया जाएगा कि यह इसके दायरे में है अथवा नहीं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments