Breaking News

गिनती से पहले ही कांग्रेस को सता रहा डर, प्रत्याशियों को दी स्पेशल ट्रेनिंग

चुनाव            Nov 26, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

कांग्रेस को मध्य प्रदेश में आशंका है कि कांग्रेस गड़बड़ी कर सकती है। इसे लेकर कांग्रेस ने अपने 230 उम्मीदवारों को भोपाल बुलाकर स्पेशल ट्रेनिंग दी है। इसमें सभी सीटों के प्रत्याशी मौजूद रहे हैं।

भोपाल: एमपी में काउंटिंग से पहले कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने अपने 230 उम्मीदवारों को भोपाल में बुलाकर ट्रेनिंग दी है। ट्रेनिंग के दौरान मतगणना से संबंधित सभी सीख उम्मीदवारों को दी गई है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को यह ट्रेनिंग इसलिए दी है कि मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो। कई सीटों पर पार्टी के ऐसे उम्मीदवार हैं जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भोपाल में काउंटिंग की ट्रेनिंग के लिए सभी उम्मीदवार पहुंचे थे। इसके साथ ही काउंटिंग के बाद की रणनीति पर भी इनके साथ चर्चा हुई है।

भोपाल से ट्रेनिंग लेने वाले उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में लौटेंगे। इसके बाद काउंटिंग के दौरान मतगणना केंद्र के अंदर रहने वाले अपने कार्यकर्ताओं को इसकी ट्रेनिंग देंगे। उनलोगों को ईवीएम के अंदर संभावित गड़बड़ियों की भी जानकारी दी गई है। कांग्रेस की कोशिश है कि अगर कार्यकर्ता ट्रेंड रहेंगे तो मतगणना स्थल पर गड़बड़ी की गुंजाइश कम रहेगी। कांग्रेस पार्टी ने दो पालियों में अपने लोगों को ट्रेनिंग दी है।

ट्रेनिंग के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार तरुण भनोत ने कहा कि 17 दिसंबर को जनता ने अपने मत का प्रयोग किया है। वह अखंड रहे यह हमारी जिम्मेदारी है। हमारी कोशिश है कि बीजेपी भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर कोई गड़बड़ी नहीं कर सके। मध्य प्रदेश में इनकी यह कोशिश नहीं चलेगी। अब यह खत्म होने वाला है।

विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि काउंटिंग से पहले 2018 में भी ट्रेनिंग हुई थी और 2023 में भी हो रही है। हमारी कोशिश है कि हम कोई असावधानी नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट में कई नियम कायदे बदलें। उस पर कैसे ध्यान दें, इसकी जानकारी दी गई है।

वहीं, गड़बड़ी के सवाल पर कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी हमेशा से यह कोशिश करती रही है। कोई प्रत्याशी अब इतना कमजोर नहीं होता है कि गड़बड़ी कर दे। अगर किसी ने गड़बड़ी करने की कोशिश की तो 3 दिसंबर निकल रही है और 4 दिसंबर को सरकार आ रही है। अगर किसी ने की तो समय बदलते ही बता देंगे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments