Breaking News

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर जातिगत, भौगोलिक समीकरण साधने की कोशिश

चुनाव            Mar 03, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंक दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में ही छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

11 लोकसभा सीटों पर जातिगत समीकरण

भाजपाउहाईकमान ने इस बार प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य दिया है। सभी 11 सीटों को लेकर जातिगत, सामाजिक और भौगोलिक समीकरण को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया और ये सभी समीकरण साधने की कोशिश की है।

किसे कहां से मिला टिकट

रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, मौजूदा रायपुर दक्षिण विधायक

दुर्ग - विजय बघेल, मौजूदा सांसद

राजनांदगांव- संतोष पांडेय, मौजूदा सांसद

कोरबा- सरोज पांडेय

सरगुजा - चिंतामणि महाराज

रायगढ़- राधेश्याम राठिया 

बिलासपुर- तोखन साहू

महासमुंद- रूपकुमारी चौधरी

बस्तर- महेश कश्यप

कांकेर- भोजराज नाग

जांजगीर-चांपा-  कमलेश जांगड़े

इससे पहले गुरुवार को पार्टी ने देर रात तक मंथन किया था। केंद्रीय चुनाव कमेटी में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों ने कई नामों को अंतिम रूप दिया था।

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 11 सीटों में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कोरबा और बस्तर सीट पर बीजेपी फतह हासिल नहीं कर सकी थी। बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर कुल 9  सीटों पर जीत दर्ज की थी। कोरबा से कांग्रेस के दिग्गज नेता चरणदास मंहत की पत्नी ज्योत्सना महंत और बस्तर से मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बाजी मारी थी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments