मल्हार मीडिया भोपाल।
आसन्न मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में की तैयारियां निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है। आयोग ने आज मंगलवार 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया है। जिसके अनुसार मध्यप्रदेश में कुल मतदाता 5,61,36,229 हैं।
मध्यप्रदेश के मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी आयुक्त अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी की गई सूची के अनुसार राज्य में सामान्य मतदाताओं की संख्या 5,60,60,925 है, जिसमें पुरूष मतदाता 2,88,25,607, महिला मतदाता 2,72,33,945 एवं थर्ड जेण्डर 1373 हैं।
सेवा मतदाता 75,304 इनमें 73,020 पुरूष एवं 2,284 महिला मतदाता हैं। सूची में 6,53,640 वरिष्ठ मतदाता, 5,05,146 दिव्यांग मतदाता तथा 99 अप्रवासी भारतीय मतदाता हैं।
आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूची के अंतिम प्रकाशन तक 24,33,965 मतदाताओं के नाम जोड़े गये, 7,50,175 मतदाताओं के नाम निरस्त किए गए।
इस प्रकार कुल 16,83,790 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई । 15,01,146 मतदाताओं के विवरणों में संशोधन किया गया ।
आयुवर्ग के अनुसार देखें तो 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग में ऐसे मतदाता 22, 36 564 हैं जो पहली बार वोट करेंगे। वहीं 20 वर्ष से 29 साल के आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 1, 41, 76, 780 है। इसी प्रकार 30 वर्ष से 39 आयु वर्ग में 1, 45, 03 508 मतदाता हैं।
अन्य आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या इस सूची में देख सकते हैं।
Comments