Breaking News

चुनाव नामांकन में अब सिर्फ एक दिन शेष

चुनाव            Oct 29, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने लिए एक दिन का समय और शेष है। 30 अक्तूबर नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है।

 31 अक्तूबर को पत्रों की समीक्षा की जाएगी। दो नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

 ऐसे में निर्वाचन ऑफिस में चुनाव लड़ने वालों और उनके समर्थकों की खासी भीड़ देखी जा रही है। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। ऐसा अनुमान है कि आखिरी दिन नामांकन करने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर अब तक  1466 अभ्यार्थी नामांकन कर चुनाव मैदान में ताल ठोक चुके हैं। गौरतलब है कि 30 अक्तूबर तक फॉर्म लिए जाएंगे जबकि एक नवंबर को समीक्षा होगी।

दो नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है। 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।को होगी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments