मल्हार मीडिया ब्यूरो।
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए जबलपुर पहुंचे। जहां शाम को साढ़े छह बजे के बाद कटंगा से रोड शो किया, जो लगभग पौने एक घंटे चला। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था रही।
करीब पौने एक घंटे बाद पीएम मोदी का जबलपुर में कटंगा से शुरू हुआ रोड शो समाप्त हो गया। अंत में पीएम मोदी रथ से उतरे और पार्टी नेताओं के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान लोग बड़ी इमारतों की बालकनी और छज्जों से झांकते दिखे।
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सड़क किनारे मंच टूटने का भी मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान गोरखपुर में लगा एक स्वागत मंच टूट गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। कहा जा रहा है कि मंच पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसकी वजह से मंच गिर गया।
पीएम मोदी के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। लोगों के हाथ में भाजपा का झंडा, चुनाव चिन्ह कमल के कटआउट और पीएम मोदी के कटआउट नजर आ रहे हैं।
रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी एक हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल थामें दिख रहे हैं। वहीं, दूसरे हाथ से वे जनता का अभिवादन कर रहे हैं।
मंत्रों उच्चारण के साथ रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।
प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में कटंगा से रोड शो शुरू कर दिया है। रथ पर उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं।
डुमना में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वागत पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उसके बाद भगत सिंह चौराहा के लिए रवाना हो गए। दरअसल, पीएम मोदी जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे थे। वे सड़क मार्ग से कुछ ही देर में कटंगा तिराहा पहुंचेंगे। जहां से करीब एक किलोमीटर दूरी का रोड शो करेंगे।
Comments