मल्हार मीडिया ब्यूरो।
सागर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र जैन 21 अक्टूबर शनिवार को नामांकन जमा करेंगे।
नामांकन जमा करने हेतु भाजपा कार्यकर्ता व नगर वासी तीन बत्ती स्थित म्युनिसिपल स्कूल के पास एकत्र होकर भव्य रैली के रूप में पहुंचेंगे निर्वाचन कार्यालय।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सागर से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के नामांकन हेतु नामांकन रैली प्रातः 11:00 बजे तीन बत्ती स्थित म्युनिस्पिल स्कूल से प्रारंभ होकर कटरा बाजार जामा मस्जिद - नमक मंडी - घस्सू मुंशी मस्जिद, नंदकिशोर, होटल, बजरिया,ग्वाली,मोहल्ला,रैन बसेरा डिग्री कॉलेज चौराहा,बंगाली काली तिराहा, झंडा चौक,लाल स्कूल,जिला पंचायत चौराहा सेकचहरी परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंचेगी।
Comments