मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार थम गया। भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले उनसे मांफी मांगता हूं जिनकी विधानसभा क्षेत्रों में मैं पहुंच नहीं पाया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट में अंतिम सभा की है। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश की जनता को संबोधित किया है। साथ ही विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि मैं उनसे मांफी मांगता हूं जिनके विधानसभा क्षेत्रों में मैं पहुंच नहीं पाया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आचार संहिता के बाद आज तक मैंने 165 सभाएं की हैं। एक दिन में मैंने 12-13 सभाएं की दौड़-दौड़कर की। हेलीकॉप्टर से उतर कर दौड़ता था और फिर हेलीकॉप्टर पर दौड़कर चढ़ता था, लेकिन फिर भी 165 तक ही पहुंच पाया। मैं बाकी उम्मीदवारों से मांफी मांगता हूं। वो कहते रहे कि एक बार आ जाओ।
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये दोनों भाई-बहन राहुल और प्रियंका, यहां भी दो की जोड़ी है बंटाढार जी और कमलनाथ जी। उन्होंने कहा कि प्रियंका बहन कहती है, भगवान राम 13 साल के लिए वनवास गए थे। ये कहती हैं, 3 साल में बस 21 रोजगार दिये हैं। मेरी झूठी बहन 50 हजार को नियुक्ति पत्र तो मैंने इसी साल दिये हैं।
वहीं, सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल का पता नहीं किस दुनिया में रहते हैं। 2018 में आये, बोले मोबाइल में लिखा है, मेड इन चाइना। मेरी सरकार आयी तो मेड इन भोपाल, मेड इन चित्रकूट बनेगा। अब उन्होंने तो कुछ किया नहीं, मोदी जी ने कमाल कर दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि मोदी जी ने कमाल कर दिया। सारे मोबाइल यहां बनने लगे और विदेशों में भी एक्सपोर्ट होने लगे। अब वो भी भूल गए मनमोहन नहीं, मोदी का राज है।
Comments