Breaking News

कांग्रेस की सूची पर विजयवर्गीय का तंज सारे फ्यूज बल्ब हैं

चुनाव            Oct 15, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ गई है. इस चुनाव में भाजपा अब तक चार सूचियों के साथ 136 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. तो वही आज कांग्रेस ने भी अपने 144 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. जिसमें 69 निवर्तमान विधायकों के नाम शामिल हैं.

आज कांग्रेस ने जैसे ही अपने कैंडिडेट के नाम की घोषणा की, वैसे ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के सारे कैंडीडेट्स फ्यूज बल्ब की तरह है. इन 144 कैंडीडेट्स में 44 कैंडिडेट भी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाएंगे.

गौरतलब हे कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी अपनी-अपने जीत की दवा कर रही है. इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है.हालांकि देखना अब यह होगा कि जनता समर्थन किसके तरफ ज्यादा जाता है. 

2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सरकार बना ली थी लेकिन 18 महीने बाद ही सरकार गिर जाती है और फिर से भाजपा अपनी सरकार बना लेती है. प्रदेश में लंबे समय से भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि 144 टिकट पर काफी मंथन के बाद सूची जारी हुई है. यह सभी चेहरे जीतने वाले हैं. अब आने वाली सूची का भी इंतजार हो रहा है. टिकटों में सभी की हिस्सेदारी रहे, यही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता रही है.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments