Breaking News

मप्र में मतदान शुरू, कई दिग्गज पहुंचे क्षेत्र में, महिलाओं की लंबी लाईन

चुनाव            Nov 17, 2023


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। सुबह से ही पोलिंग सेंटर के बाहर मतदाताओं की लाइनें लगना शुरू हो गई थीं। मतदान केंद्र के बाहर वोटर लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।

सीएम शिवराज, नरोत्तम मिश्रा, जीतू पटवारी सहित कई नेताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। मंडला, डिंडोरी,बालाघाट में सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग होगी। दिमनी विधानसभा सीट पर पथराव की घटना हुईं। वहीं, शिवपुरी में ईवीएम मशीन खराब होने की खबर सामने आई।

पूर्व मंत्री व बड़वानी जिले के सेंधवा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी अंतरसिंह आर्य ने मतदान केंद्र 196 पर सपरिवार मतदान किया। उन्होंने दावा किया कि बड़वानी जिले की चारों सीटें भाजपा जीतेगी, और मप्र में भी पुनः भाजपा सरकार बनाने जा रही है।

खंडवा में सुबह 9 बजे तक10.65 प्रतिशत मतदान हुआ। पंधाना विधानसभा में 12.05,हरसूद विधानसभा में 14.52, मांधाता विधानसभा में 13.93 मतदान हुआ

 सतना और मैहर जिले की 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.85 फीसदी मतदान

सतना और मैहर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.85 फीसदी मतदान हुआ है।चित्रकूट 12.86%रैगाँव 12.18%सतना में 10.12%नागौद 9.37%मैहर 13.42%अमरपाटन 13.02%रामपुर बघेलान 12.47%

खरगोन जिले में सुबह 9 बजे तक 14.57 फीसदी मतदान

खरगोन: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए चल रही वोटिंग में सुबह 9 बजे तक खरगोन जिले में 14.57 फीसदी मतदान हो गया है। विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत की स्थिति इस प्रकार है-181-भीकनगांव-17.50182-बड़वाह-14.21183-महेश्वर-14.85184-कसरावद-12.40185-खरगोन-12.63186-भगवानपुरा-15.69

दिमनी में वोटिंग के दौरान विवाद, पथराव में एक मतदाता घायल

मुरैना: दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मिरघान मतदान केंद्र संख्या 147-148 पर विवाद की सूचना के बाद पुलिस ने मतदाताओं को सुरक्षा में मतदान केंद्र तक पहुंचाया।

पुलिस ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पथराव में एक मतदाता के घायल होने की जानकारी दी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अब मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। मतदाताओं की सुरक्षा के लिए अत्यधिक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

शिवपुरी विधानसभा: मतदान केंद्र- 133 पर ईवीएम मशीन खराब, डेढ़ घंटे तक नहीं हुई वोटिंग

शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र का शहरी क्षेत्र का घोसीपुरा मतदान केंद्र- 133 पर ईवीएम मशीन खराब हो जाने के कारण करीब डेढ़ घंटे तक मतदान नहीं हो सका। इस वजह से यहां मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई।

मां नर्मदा की पूजा कर शिवराज सिंह चौहान ने लिया आशीर्वाद, फिर मतदान केंद्र पर जाकर डाला वोट

बुधनी: सीहोर जिले की बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी हैं। शुक्रवार को वोट डालने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'हर जगह लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मुझे प्रदेश के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से लाडली बहना का प्यार मिल रहा है। शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी और परिवार के साथ नर्मदा नदी के किनारे पहुंचे और पूजा-अर्जना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला।

दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू ने डाला वोट

दुर्ग: छत्तीसगढ़ चुनाव में राज्य के मंत्री और दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर आए ताम्रध्वज साहू ने स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए वोटर से अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की।

वोट डालने से पहले नर्मदा के तट पर पहुंचे प्रहलाद पटेल, कहा- मां से दया मांगने आया हूं

नरसिंहपुर: केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल ने वोट डालने से पहले नर्मदा नदी के घाट पर जाकर पूजा अर्चना की। प्रहलाद पटेल ने कहा कि, 'मैं मां (नर्मदा) की दया मांगने के लिए तट पर आता हूं... मैं शक्ति मांगता हूं ताकि मैं अपने जीवन में बेहतर कर सकूं, अपने लिए नहीं बल्कि अपने लिए समाज और देश... मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। फिलहाल हम उनसे केवल लेते हैं और बदले में कुछ नहीं करते।'

 

राऊ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी ने डाला वोट, कहा- बनेगी कांग्रेस सरकार

शिवपुरी की घोसीपुरा पोलिंग सेंटर पर वोटिंग मशीन हुई खराब

शिवपुरी शहर के घोसीपुरा मतदान केंद्र क्रमांक 103 पर ईवीएम खराब होने के कारण सुबह मतदान हुआ प्रभावित। 1 घंटे तक शुरू नहीं हो पाएगी EVM मशीन। इसी तरह से कोलारस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 106 कुंवरपुर में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान प्रभावित।

इंदौर वन से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने डाला वोट

इंदौर वन से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने अपना वोट डाला। इसके पहले कैलाश विजयवर्गीय ने अपने घर में पूजा-पाठ किया। इसके बाद वे पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मतदाताओं से अपने घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की।

कैलाश विजयवर्गीय पर जयवर्धन सिंह ने साधा निशाना

राघोगढ़: राघोगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू धर्म का इतिहास सालों पुराना है, जबकि बीजेपी तो केवल 40 साल पुरानी पार्टी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों में अहंकार हो गया है। क्या वो हिंदू धर्म की परिभाषा तय करेंगे। जयवर्धन ने कहा कि जनता बहुत समझदार हो गई है।

दतिया में नरोत्तम मिश्रा ने डाला वोट, कमलनाथ के आरोप का दिया जवाब

दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच और वोट डाला। वहीं कमलनाथ के पैसे और शराब के आरोप पर रहा कि कांग्रेस चुनाव हार रही है। इसी खिसियाहट में कमलनाथ ऐसे आरोप लगा रहे हैं।

देवास जिले की सभी 5 विधानसभा सीट पर मतदान शुरू

देवास जिले की सभी 5 विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर लाइन लग गई हैं। शुरुआती समय में बगैर रुकावट के शांतिपूर्वक वोटिंग हो रही है। जिलेभर में कुल 12 लाख 12 हजार 620 मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करना है।

सीएम शिवराज के छोटे भाई ने भी डाला वोट

CM शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई नरेंद्र चौहान ने वोट डाला। उन्होंने कहा- हम सभी वोट डालने के लिए तैयार हैं, बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

 छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट डाला।

वोटिंग से पहले गांव के मंदिर पहुंचे सीएम शिवराज

सीएम चौहान वोट देने से पहले जैत में मंदिर दर्शन करने पहुंचे। यहां वह भगवान से पहले आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद वोट डालेंगे।

वारासिवनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने भी डाला वोट

बालाघाट की वारासिवनी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप जायसवाल ने भी वोट डाला। इससे पहले उन्होंने मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।

उमरिया में चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की हुई मौत

विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर लगे संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में पदस्थ कर्मचारी की हुई मौत। जो चुनाव की सामग्री लेने पॉलिटेक्निक ग्राउंड आये थे। अचानक कर्मचारी रमेश सिंह की तबियत बिगड़ गई। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत है गई । रमेश सिंह संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना मंगठार में पदस्थ थे।

सिंधिया की बुआ यशोधरा ने की वोटिंग

एमपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में शिवपुरी में विधानसभा चुनाव के दौरान यशोधरा राजे सिंधिया ने अपन मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची।

झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी के ऊपर हमला

झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया की गाड़ी पर पथराव किया गया। इसमें दो लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया कार्यकर्ताओं के पास जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

शहडोल जिले के 966 पोलिंग बूथ में शुरू हुई वोटिंग

शहडोल-जिले की तीन विधानसभा के 966 मतदान केंद्र में मतदान शुरू। 781486 मतदाता तय करेंगे जिले की तीन विधानसभा सीटों के 27 उम्मीदवारों की जीत हार। शहडोल जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र जैतपुर ब्यौहारी एवं जय सिंह नगर आते हैं ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशी वही जैतपुर एवं जय सिंह नगर विधानसभा क्षेत्र से 11-11 प्रत्याशी मैदान में है। शहडोल जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 358 322 पुरुष एवं 383155 महिला एवं 9 थर्ड जेंडर मिलकर 781486 मतदाता है।

आम जनता ने ग्वालियर में सबसे पहले की वोटिंग

ग्वालियर में लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित मिस हिल हाई स्कूल में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जहां पर ब्लू भी है और यहां के वोटर भी है वीरेंद्र बरथरिया ने डाला है।

राजगढ़ जिले में बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट

राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र से बूत क्रमांक 66 पर प्रथम मतदान करते हुए भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पवांर ने वोट डाला।

राजगढ़ जिले में बीजेपी प्रत्याशी ने डाला वोट

एमपी वोटिंग के लिए पीएम की शुभकामनाएं

एमपी और छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए जनता वोट करने पहुंच रही है। पीएम मोदी ने भी प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया है। पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं

ग्वालियर में शुरू हुई वोटिंग की शुरूआत

लोकतंत्र के महापर्व की हुई शुरुआत ग्वालियर में शुरू हुई वोटिंग पड़ाव स्थित आदर्श मतदान केंद्र मिशेल में हुआ पहले मतदान।

भोपाल में दिखा वोटरों का उत्साह

भोपाल में वोटिंग को लेकर जनता में अलग ही उत्साह दिख रहा है। पोलिंग बूथों में वोटिंग स्टार्ट होने से पहले ही मतदाताओं की लाइन लगना शुरू हो चुकी है। लोकतंत्र का त्यौहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।

भोपाल में दिखा वोटरों का उत्साह

मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ मतदाता करेंगे 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है। इस चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 335 करोड़ से ज्यादा की नगदी और जेवरात बरामद किए गए। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के कई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं, शेष विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले मॉक पोल कराया जाएगा।

मध्य प्रदेश में मतदाताओं को वोटर आईडी के अलावा 12 विकल्प

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होना है। किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है, तो मतदान के लिए फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार या पीएसयू या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों या विधायकों या एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड, में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर 17 नवंबर को मतदान कर सकता है।

मध्य प्रदेश चुनाव में वोटिंग से पहले मतदान कर्मचारी की मौत, सीने में हुआ था दर्द

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगे राज्य सरकार के 55 वर्षीय एक कर्मचारी की गुरुवार को बैतूल शहर में सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव शुक्रवार को होंगे। मुलताई की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट तृप्ति पटेरिया ने संवाददाताओं को बताया कि मध्य प्रदेश स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में चौकीदार के रूप में कार्यरत और लड़कियों के स्कूल में बूथ नंबर 123 पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात भीमराव को सीने में दर्द हुआ। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भीमराव के परिवार के सदस्यों को उनके निधन के बारे में सूचित कर दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments