मल्हार मीडिया ब्यूरो।
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा, जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं भाजपा राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है। भाजपा ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक राज किया है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान आज होना है। इसके एक दिन पहले गुरुवार को नक्सलियों ने धमतरी जिले में दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट किया। घटना में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज दोपहर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खल्लारी- गातापार गांव के मार्ग पर हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान शुक्रवार को होने वाले मतदान की सुरक्षा के लिए आज ‘डी-माइनिंग’ (नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंगों का पता लगाने) के लिए निकले थे।
Comments