Breaking News

क्या कांग्रेस को सत्तापक्ष को घेरने वाले प्रवक्ता पुसाते नहीं

खरी-खरी            Jan 19, 2024


पंकज चतुर्वेदी।

कांग्रेस के तेजतर्राट प्रवक्ता और टीवी शो में आरएसएस की ठिकाने से बखिया उधेड़ने वाले आलोक शर्मा को एक कड़वा सच बोलने के लिए कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस दिया है।

मप्र के जमीनी कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पलीता लगाने वाले कमलनाथ के कारण पिछली सरकार हाथ से चली गई और इस बार मनमानी के चलते पार्टी चुनाव बुरी तरह हारी।

आइए जानिए आलोक शर्मा ने आखिर क्या सच बोल दिया--

"कमलनाथ नहीं चाहते थे कांग्रेस सरकार आए, भाजपा से है सांठगांठ"

"कमलनाथ ने पिछले 5-6 साल के कार्यकाल को देखें तो, उससे ऐसा लगता है कि वो खुद नहीं चाहते थे कि कांग्रेस की सरकार आए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को अपने स्तर पर काम नहीं करने दिया। कमलनाथ के घर ईडी-सीबीआई क्यों नहीं पहुंचती है। उन्होंने कहा कि मुझे नाम लेने में कोई गुरेज नहीं है कि वह व्यक्ति कमलनाथ हैं और उनके पांच-छह सालों से जैसे क्रियाकलाप रहे, उससे ऐसा लगता है कि उनकी भाजपा से सांठगांठ है।

शर्मा ने आगे कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं की गलती है कि इस व्यक्ति को पहचाना नहीं गया। मध्यप्रदेश में उनके राज में क्यों सरकार गिरी। इसका आंकलन होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसके बाद तमाम घटनाएं हुई, जिसमें इस व्यक्ति ने इतना अधिक अंहकार दिखाया, फिर भी समझ नहीं आया। अखिलेश-बखेिलश जैस बयान दिए गए।

मगर एक व्यक्ति के अंहकार ने जिस तरह से पूरे चुनावी माहौल को बदला, वो बेहद ही अहंकारपूर्ण है।"

विदित हो आलोक शर्मा का मूल यूपी है लेकिन पिछले 2001 से वो उत्तराखण्ड के रूड़की में रह रहे हैं। उनके एक भाई ऋषिकेश में रहते हैं और बाकी परिवार रूड़की में रहता है। तालीम की बात करें तो वो सिविल इंजीनियर है और एमबीए उन्होंने एचआर से किया है जबकि पीएचडी एग्रोनोमिक्स से की है।

हरिद्वार में उनका पिछले पंद्रह सालों से जुडा है। यहां वो हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के आश्रम से जुडे हैं और उनकी शिक्षण संस्थाओं में बतौर सलाहकार जुड़े रहे।

फेसबुक वॉल से

 

 


Tags:

congress-spokesperson alok-sharma kamalnath show-cause-notice

इस खबर को शेयर करें


Comments