Breaking News

इंदौर में 24 किन्नरों ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास

खास खबर            Oct 16, 2025


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में नंदलालपुरा स्थित किन्नरों के डेरे में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी बात पर हुए विवाद में दो दर्जन किन्नरों ने एक साथ जहरीला पदार्थ पीकर सामूहिक रूप से खुदकुशी का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई।

सभी किन्नरों को एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया। मौके पर तीन थाने का पुलिस बल तैनात हो गया। दो किन्नरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि आत्महत्या के प्रयास की मुख्य वजह सामने नहीं आई। पुलिस जांच कर रही है।

क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि नंदलालपुरा में किन्नरों के दो गुट का आपसी विवाद सामने आया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इसके चलते किन्नरों के एक गुट के 24 सदस्यों ने बंद कमरे में फिनाइल पी लिया था।

इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरा खुलवाने के बाद सभी किन्नरों को एंबुलेंस से एमवायएच पहुंचाया। अब तक की जांच में पता चला कि किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

वहीं विवाद में गोली चलने की भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई। वहीं घटना को लेकर जो तथ्य सामने आए, उस संबंध में जांच कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर किन्नरों के जहरीला पदार्थ पीने का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसमें सभी किन्नर बोतल से जहरीला पदार्थ पीते दिख रहे हैं। तबीयत बिगड़ने पर सभी उल्टी कर रहे हैं। सभी एक साथ किसी बात पर विरोध जता रहे हैं।

 

 


Tags:

in-indore-madhya-pradesh malhaar-media 24-kinnars-group-sucide-attempt

इस खबर को शेयर करें


Comments