Breaking News

विधानसभा शीत सत्र के लिए आए 1766 प्रश्न,178 ध्यानाकर्षण 1 स्थगन

खास खबर            Dec 15, 2024


  मल्हार मीडिया भोपाल।

 मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार, 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

आज शनिवार 14 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारी का निरीक्षण किया एवं सत्र संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह भी उपस्थित थे ।

 प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि 16  से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की पांच बैठेकें होंगी।

सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 888 एवं अतारांकित प्रश्न 878 कुल 1766 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं।

जबकि ध्यानाकर्षण की 178,स्थगन प्रस्ताव की 01,अशासकीय संकल्प की 14, शून्यकाल की 47 सूचनाएं प्राप्त हई हैं। 08 विधेयकों की भी सूचना विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई है।

  उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह चतुर्थ सत्र होगा।

 

 


Tags:

mp-vidhansabha sheetkaleen-session speakar-narendra-tomar

इस खबर को शेयर करें


Comments