मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 16 जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी करके उनके अंतर्गत आने वाले 29 विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को भोपाल तलब किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि, उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले BEO को निर्देशानुसार भोपाल भेजें।
लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक केके द्विवेदी, संचालक बालाघाट, बुरहानपुर, दतिया, देवास, गुना, जबलपुर, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, निवाड़ी, राजगढ़, सिवनी, शिवपुरी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और विदिशा के जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी करके बताया है कि, एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर एम्पलाई वेरिफिकेशन की कार्यवाही दिनांक 21 जनवरी 2024 से 31 जनवरी, 2024 की अवधि में पूर्ण की जानी थी किंतु बार-बार स्मरण के बावजूद भी कई विकासखण्डों में 80 प्रतिशत से कम शासकीय सेवकों का वेरिफिकेशन अद्यतन किया गया है। यह अत्यंत गंभीर स्थिति है।
नोटिस में लिखा है कि, उक्त के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि उक्त समय-सीमा के कार्य को आपके द्वारा समय पर पूर्ण क्यों नहीं कराया जा सका। स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुये संलग्न सूची अनुसार ऐसे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जिनके द्वारा 80 प्रतिशत से कम शासकीय सेवकों का वेरिफिकेशन किया गया है वे दिनांक 07.02.2025 को मय रिकॉर्ड संचालनालय में उपस्थित होकर इस कार्य को पूर्ण करेंगे। शेष अपने कार्यालय से इस कार्य को पूर्ण करेंगे।
Comments