Breaking News
Thu, 9 January 2025

गौ कैबीनेट की चार साल में मात्र एक बैठक हुई

खास खबर            Dec 19, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

गौसरंक्षण को लेकर मध्यप्रदेश में तमाम योजनाओं का प्रचार लगातार किया जाता है। गौवंश संरक्षण को लेकर पशुपालन विभाग की सुस्ती का आलम यह है कि पिछले चार सालों में गौ कैबीनेट की मात्र एक बैठक हुई है।

यह जानकारी विभागीय मंत्री लखन पटेल ने विधानसभा में विधायक मधु भगत के सवाल के जवाब में दी है।

मंत्री ने सदन में बताया कि 18 नवंबर 2020 में गौ कैबिनेट का गठन हुआ था। 22 नवंबर 2020 में केवल एक बैठक हुई थी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments