Breaking News

अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों से मांगी जानकारी

खास खबर            Aug 27, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से जानकारी मांगी है।

अस्पतालों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या, ब्लैक स्पाट, स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या के संबंध में नए कानून में किए गए प्रावधानों की जानकारी देने वाले सूचना बोर्ड अस्पतालों में लगे हैं या नहीं जैसे बिंदुओं को लेकर जानकारी मांगी गई है।

अधिकतर पुलिस अधीक्षकों ने जानकारी भेज दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ बुधवार को सभी राज्यों के डीजीपी के साथ ऑनलाइन बैठक होने वाली है।

इसमें डीजीपी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी देंगे। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डाॅक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद यह बैठक रखी गई है।

डीजीपी ने इन बिंदुओं पर मांगी जानकारी

सभी अस्पतालों में सुरक्षा और हिंसा निवारण के लिए समिति बनी है या नहीं।

यौन उत्पीड़न मामलों को लेकर अस्पतालों में समिति बनी है या नहीं।

मेडिकल कॉलेज, अस्पताल व परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं।

कॉलेज व अस्पतालों में प्रवेश के लिए पास व्यवस्था की स्थिति।

डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ के छात्रावास से अस्पताल आने-जाने की व्यवस्था।

 


Tags:

dgp-madhya-pradesh demand-information about-hospitals-security

इस खबर को शेयर करें


Comments