Breaking News

मप्र में 34 हजार 143 आंगनबाड़ी भवन विहीन, 4 हजार से ज्यादा जर्जर

खास खबर            Dec 17, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज मंगलवार 17 सितंबर को प्रश्नकाल के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मप्र में 34 हजार 143 आंगनबाड़ी भवन विहीन हैं और 4 हजार 44 आंगनबाड़ियां जर्जर भवन में संचालित हो रही हैं

यह जानकारी आज विधानसभा में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री द्वारा दी गई।

दरअसल विधायक कंचन मुकेश तन्वे द्वारा मप्र में आंगनवाड़ी केंद्रों और उनसे संबंधित वित्तीय जानकारी मांगने पर मप्र के महिला एवं बाल विकास विभाग ने जवाब में बताया कि, अकेले खंडवा विधानसभा क्षेत्र में ही 37 आंगनवाड़ियों में बाउंड्रीवाल नहीं है।

विभाग ने जवाब में बताया गया कि प्रदेश की कई आंगनबाड़ियां स्कूल भवनों, सामुदायिक भवनों, पंचायत भवनों, किराए एवं अन्य शासकीय भवनों में संचालित हो रही है।

मप्र विधानसभा में कुपोषण का मामला गूंजा,, शिवपुरी जिले के पोहरी से कोंग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कुपोषण का मामला उठाया।

 


Tags:

adesh-34-thousand-143-anganwadis-are-without-buildings mahila-baal-vikas minister-nirmala-bhuriya

इस खबर को शेयर करें


Comments