Breaking News

ज्वेलिन थ्रो में भारत को मिला सिल्वर मैडल, पाकिस्तान के अरशद ने बनाया रिकार्ड

खास खबर            Aug 09, 2024


मल्हार मीडिया डेस्क।

पेरिस ओलंपिक के जवेलिन थ्रो मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया है उन्हें गोल्ड मिला। भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर मिला।  अरशद ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो किया है.

दूसरी तरफ नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा था. पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में उतरने पर नीरज चोपड़ा अपना ओलंपिक स्वर्ण पदक बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. तीन साल पहले टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का थ्रो किया था और वो टॉप पर रहे थे.

मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में ग्रुप बी में मौजूद नीरज ने सबको पछाड़ते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. पाकिस्तान के अरशद नदीम, जिन्होंने 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था, ने भी 86.59 मीटर के अपने सीज़न-सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. आज देखना दिलचस्प होगा कि नीरज चोपड़ा को कौन टक्कर देता है. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज को छोड़कर कोई भी 88 मीटर से अधिक का थ्रो नहीं कर पाया था.

 

 


Tags:

paris-olympic-2024 india-got-silver-medal-in-javelin niraj-chopra arshad-nadeem-make-record

इस खबर को शेयर करें


Comments