मल्हार मीडिया ब्यूरो सागर।
मध्यप्रदेश के सागर जिले में मतदान कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए एक व्यक्ति ने जागरूक मतदाता होने की मिसाल तो पेश की ही साथ ही अपने पिता की अंतिम इच्छा भी पूरी की।
यह व्यक्ति अपने पिता की अंत्येष्टि के बाद ही वोट डालने पहुंच गया, क्योंकि यह उसके पिता की आखिरी इच्छा थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव सागर नगर के मोहननगर वार्ड के पं.रविशंकर विद्यालय में स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान का एक अलग प्रकार का मामला देखने मिला।
जिसमें एक पुत्र ने अपने पिता की अंत्येष्टि के तुरन्त बाद अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पिता की अंतिम इच्छा को पूरा किया।
दरअसल कल मोहन नगर वार्ड निवासी 62 वर्षीय कामता प्रसाद साहू का घर पर सीढ़ियों से गिर जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया, जिनका अंतिम संस्कार आज किया गया।
उनके 32 वर्षीय पुत्र नितेश साहू ने बताया कि पिता जी को हर चुनाव मे मतदान के प्रति उत्साह रहता था इस बार भी वे मतदान को लेकर उत्साहित थे।
कल मैं जब एक रिश्तेदार के वैवाहिक आयोजन हेतु छिन्दवाड़ा जा रहा था तो उन्होंने मुझसे मतदान के दिन दोपहर तक लौटकर आकर वोट डालने को कहा था।
तब मैंने उनसे मजाक मे कहा था कि मेरे एक वोट से क्या फर्क पड़ता है।
तब उन्होंने मुझे डांटते हुए कहा था कि तुम नए लड़के मतदान के महत्व को मजाक समझते हो।
चुनाव में एक एक वोट की अहमियत होती है दुखी मन से नितेश ने बताया कि मुझे क्या पता था कि पिता की यह इच्छा उनकी अंतिम इच्छा साबित होगी।
आज वो भले ही हमे छोड़कर चले गये पर उनकी कही बातो ने मुझे प्रजातंत्र मे मतदान के महत्व का जरूर अहसास करा दिया।
अब जीवन जब भी चुनाव होंगे मै हमेशा अपने मताधिकार का उपयोग करूंगा
नितेश साहू कहते हैं कि मैंने मताधिकार कर अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी कर सही मायने में उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने सभी युवाओं से अपने मत के अधिकार को समझकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
Comments