नगर पंचायत चुनाव प्रबंधन में पीएम मोदी भी शामिल, जिला संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

खास खबर            Nov 16, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो वाराणसी।
उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में गंगापुर नगर पंचायत के चुनाव प्रबंधन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। यह जिम्मेदारी जिला संगठन ने उन्हें बनारस के सांसद के तौर पर दी है। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की ओर से मंगलवार को जारी 25 सदस्यीय दल की सूची में चंदौली व मछली शहर सांसद के साथ ही उन्हें भी स्थान दिया गया है।

यह दल संचालन समिति से अलग होगा जो पूरे चुनाव पर नजर रखेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि संगठन के निर्देशानुसार पीएम मोदी यह जिम्मेदारी तो निभाएंगे ही प्रचार के लिए खुद भी बनारस आएंगे।

बहरहाल, मोदी यदि प्रचार के लिए गंगापुर आए तो निकाय और वह भी किसी नपं चुनाव की प्रबंध व्यवस्था संभालने वाले वह पहले प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले विधानसभा चुनाव में वह तीन दिनों तक बनारस में रहकर चुनाव को धार दे चुके हैं। इसमें उन्होंने दो रोड शो व ताबड़तोड़ कई जनसभाएं भी की थीं।

इसके पीछे उन्होंने पीएम के साथ स्थानीय सांसद होने के नाते अपनी जिम्मेदारी का हवाला दिया था। तीन सांसद, तीन विधायक और एक-एक मंत्री व एमएलसी पीएम की उपस्थिति को दरकिनार भी कर दें तो भाजपा गंगापुर नगर पंचायत चुनाव की प्रबंधन टीम अपने आप में अनूठी है। इसमें शामिल 25 सदस्यों में तीन सांसद, एक प्रदेश सरकार के एक मंत्री व दो विधायक शामिल हैं।

जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के अनुसार इसमें वाराणसी सांसद नरेंद्र मोदी, चंदौली सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय, मछली शहर सांसद राम चरित्र निषाद, राज्य मंत्री अनिल राजभर, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, अवधेश सिंह व नीलरतन पटेल, एमएलसी केदार सिंह के अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व महापौर कौशलेंद सिंह, आरपी कुशवाहा नागेन्द्र रघुवंशी, राम प्रकाश दूबे, कमला राजभर, देवेन्द्र सिंह, आजाद सिंह गौतम, प्रह्लाद गुप्ता, प्रभात सिंह, राजेश राजभर, उमेश दत्त पाठक, रामदुलार सिंह, ललित त्रिपाठी के नाम हैं।

 


Tags:

first-women-dgp-maharashtra

इस खबर को शेयर करें


Comments