शहडोल एसपी की जनसरोकारी पहल, फोन पर सुन रहे समस्याएं

खास खबर            Dec 23, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

आगंतुक कक्ष के बाहर बैनर चस्पा कर रखवाया रजिस्टर

दूर-दराज से अपनी फरियाद लेकर शहडोल पहुंचने वाले लोगों को कई बार पुलिस अधीक्षक से मुलाकात न होने पर वापस लौटना पड़ता था जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान नही हो पाता था।

पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव ने लोगों की समस्याएं सुनने एवं जानने के लिए पहल करते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगंतुक कक्ष में सामने एक रजिस्टर रखवाया है।

पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी समस्या लेकर आने वाले लोग रजिस्टर में अपना मोबाइल नंबर और मिलने का उद्देश्य दर्ज करते है जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर संबंधितों से दूरभाष के माध्यम से बात कर उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे रहें है।

पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदक आते हैं लेकिन व्यस्तता एवं मीटिंगों के कारण मुलाकात नहीं हो पाती है।

जिसकी वजह से दूर-दराज से आने वाले आम जन हमसे मिले बगैर चले जाते हैं तो उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हमने इस कार्यायल में नई व्यवस्था तैयार की है, कि हमारी अनुपस्थिति में जो आवेदक या लोग मुझसे मिलने आता है तो वह अपना नाम व मोबाइल नम्बर कार्यालय के आगन्तुक रजिस्टर में दर्ज कर दें तथा आने का करण भी दर्ज करें। हम जब भी कार्यालय में वापस पहुंचेगे तो हम फोन कर समस्याओं को सुनेंगे तथा निराकरण करने की कार्यवाही करेंगे।

 


Tags:

public-concern-initiative-of-shahdol-sp shriramji-shrivastava

इस खबर को शेयर करें


Comments