ड्राईवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर हटाए गए, सीएम बोले ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं होगी

खास खबर            Jan 03, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

ट्रक ड्राईवर से औकात पूछने वाले मध्यप्रदेश के शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल हटा दिए गए हैं उन्हें उपसचिव बना दिया गया है।

शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों से बात करते हुए कलेक्टर किशोर कन्याल का वीडियो वायरल हुआ था। कलेक्टर ने एक ड्राइवर से पूछा था कि "क्या बोल रहे हो जरा ध्यान रखो। क्या करोगे तुम; क्या औकात है तुम्हारी।"

हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को ट्रांसपोर्टरों की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में बड़ी हड़ताल का आयोजन किया गया था। सरकार ने ट्रांसपोर्टरों के साथ सुलह कर के उनसे काम पर लौटने की अपील की है। हालांकि, मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों से बात करते हुए कलेक्टर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने ड्राइवरों से उनकी औकात के बारे में बात कर ली। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद कलेक्टर की काफी आलोचना हो रही है। अब मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी शाजापुर कलेक्टर पर कड़ा एक्शन लिया है।

शाजापुर में ट्रक डाइवर्स से औकात पूछने वाली घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को पद से हटा दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि यह सरकार गरीबों की सरकार है, सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। किशोर कन्याल को उपसचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है तो वहीं, ऋतू बाफना को शाजापुर कलेक्टर बनाया गया है।

शाजापुर कलेक्टर के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं। मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है।

ट्रक ड्राइवर से बहस का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर किशोर कान्याल ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया था और कहा था कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा कि यह बात आहत करने के इरादे से नहीं कही गई थी। "डीएम के कार्यालय ने यह भी कहा कि वह व्यक्ति बार-बार बैठक में खड़ा हो

उधर ड्राइवर पप्पू अहिरवार का कहना था कि कलेक्टर साहब ने ड्राइवर को भड़काने का काम किया था। पप्पू अहिरवार का कहना था कि हम ड्राइवर लोग हमारी समस्या से कलेक्टर साहब को अवगत करवा रहे थे तभी कलेक्टर साहब मेरे ऊपर भड़क गए और मेरी औकात के बारे में बात करने लगे। जब उससे यह प्रश्न किया गया कि कलेक्टर को हटा दिया गया है इसमें आप क्या कहेंगे तो उसका कहना था कि मैं एक छोटा सा ड्राइवर हूं इसमें मैं कुछ नहीं कह सकता और मैं कुछ नहीं जानता कि मुझे क्या कहना है। बाद में पप्पू अहिरवार ने यह जरूर कहा कि उन्होंने ड्राइवर को भड़काने का काम किया था जिस पर प्रशासन ने जो निर्णय लिया है वह पालन करते हैं और उसे मानते हैं ।

 


Tags:

shajapur-collector-kishor-kanyal riju-bafna-collector truck-driver he-asked-aukat cm-mohan-yadav

इस खबर को शेयर करें


Comments